लखनऊ, जून 17 -- अयोध्या रोड पर रोजाना शाम से लेकर रात तक जाम की स्थिति रहती है। इसका बड़ा कारण किसानपथ पर सुलतानपुर रोड की ओर से आने वाले वाहन होते हैं। इनमें ज्यादातर बड़े ट्रक, टैंकर आदि वाहन किसान पथ से अयोध्या रोड पर आते हैं और उसके बाद यू टर्न लेते हैं। डीएम विशाख जी और संयुक्त पुलिस आयुक्त बब्लू कुमार ने इस समस्या का समाधान ढूंढ़ने के लिए निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने कट बंद करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सतेन्द्र नाथ ने बताया कि किसानपथ पर सुलतानपुर रोड से आने वले भारी वाहन अयोध्या रोड पर आते हैं। किसान पथ पर लखनऊ - अयोध्या मार्ग के पास कट है जो लखनऊ की ओर वाली लेन में उतरता है। जिनको अयोध्या या बाराबंकी जाना होता है, ऐसे वाहन किसान पथ के कट से अयोध्या रोड पर आ रहे हैं। मटियारी फ्लाईओवर से पहले बने ...