लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ। किसान पथ पर पीजीआई इलाके में मंगलवार को सफाई कर रही महिला को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। पीजीआई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोहनलालगंज के विश्राम खेड़ा निवासी सफाई कर्मी कैलाशा किसान पथ पर पीजीआई के डलोना में शाम चार बजे झाड़ू लगा रहीं थी। तभी तेज रफ्तार वाहन कैलाशा को रौंदता हुआ निकल गया। हादसा देख अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें सीएचसी मोहनलालगंज भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने कैलाशा को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर पीजीआई के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...