लखनऊ, नवम्बर 8 -- लखनऊ। राजधानी में बाइक सवार लुटेरों के हौसले बुलंद हैं। शनिवार सुबह पीजीआई थाना क्षेत्र के किसान पथ पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले बीए प्रथम वर्ष के छात्र से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। पीड़ित ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे भागने में सफल रहे। कल्ली पश्चिम गांव निवासी ओम कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े छह बजे वह टहलने के लिए निकले थे। तभी आउटर रिंग रोड सर्विस लेन के पास एक काले रंग की न्यू बजाज पल्सर बाइक पर सवार बदमाश पीछे से आया और उनके हाथ से मोबाइल झपटकर भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...