लखनऊ, जुलाई 19 -- किसान पथ पर पीजीआई के मोहिद्दीनपुर में शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक सफाई कर रही दो महिलाओं को कुचलते हुए खड़े डंपर में घुस गया। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ट्रक ड्राइवर भी केबिन में फंसकर चोटिल हो गया। उधर, घटना से आक्रोशित मृतका के परिजनों व साथी सफाई कर्मियों ने किसान पथ पर नारेबाजी कर हंगामा किया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझा- बुझाकर शांत कराया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक किसान पथ पर आवागमन बाधित रहा। मोहनलालगंज के विश्राम खेड़ा दहियार खेड़ा निवासी ब्रजेश के मुताबिक चाची रजनी (40) एक निजी कंपनी के जरिए डेढ़ वर्ष से किसान पथ की सफाई में लगी थीं। सुबह वह पीजीआई के मोहिद्दीनपुर निवासी संगीता के साथ किसान पथ पर सफाई कर रही थीं। सुबह 9:15 बजे झाडू लगाने के बाद डंपर में कूड़ा...