लखनऊ, मई 31 -- पीजीआई स्थित किसान पथ पर शुक्रवार को बिजली के पोल लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में बाइक सवार युवक टकरा गया। हेलमेट निकलने से सिर में गंभीर चोट आ गई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पीजीआई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोहनलालगंज के ददियाना निवासी पेंटर अमरेश कुमार (30) शुक्रवार को गोसाईंगंज में काम कर बाइक से घर लौट रहे थे। रात आठ बजे वह किसान पथ पर डलोना रेलवे क्रासिंग के पास आगे जा रहे ट्रैक्टर- ट्रॉली को आवेरटेक करने के दौरान उसी से टकरा गए। टक्कर से हेलमेट निकल कर दूर जा गिरा। सिर के बल सड़क पर गिरने से अमरेश गंभीर रूप से चोटिल हो गए। पुलिसकर्मी उन्हें एपेक्स ट्रामा सेंटर ले गए। जहां डॉक्टरों ने अमरेश को मृत घोषित कर दिया। परिवार में पत्नी अर्चना, बेटी अर्पिता व बेटा आयुष हैं। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह के मुताबि...