लखनऊ, मई 14 -- बीकेटी के हरदोहरपुर स्थित किसान पथ पर मंगलवार देर शाम ट्रक की टक्कर से बाइक डिवाइडर से टकरा गई। सिर में गंभीर चोट आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीकेटी के मल्लहनपुरवा निवासी बच्चन निषाद के मुताबिक भतीजा विनय निषाद (20) को कुछ दिन से बुखार हो रहा था। वह दवा लेने सौ शैय्या अस्पताल गया था। देर शाम विनय बाइक से घर लौट रहा था। वह किसान पथ पर हरदोहरपुर के पास पहुंचा ही था तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से विनय बाइक समेत उछलकर डिवाइडर से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विनय के मोबाइल से पुलिसकर्मियों ने परिवार वालों को सूचना दी। परिवार में पिता संतोष निषाद व तीन भाई और एक ब...