लखनऊ, मई 7 -- माल के रैथा स्थित किसान पथ पर बुधवार को खड़े डंपर में डीसीएम घुस गई। टक्कर से डीसीएम का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर व क्लीनर दोनों चचेरे भाई केबिन में ही फंस गए। दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद डीसीएम की बॉडी काटकर दोनों को बाहर निकाला पर तब तक उनकी जान जा चुकी थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गौतमबुद्ध नगर के जारचा करौदा निवासी ड्राइवर वसीम (34) अपने चचेरे भाई नाजिम (32) के साथ डीसीएम पर परचून का माल लादकर झारखंड जा रहे थे। सुबह आठ बजे वह माल के रैथा स्थित किसान पथ पर पहुंचे ही थी तभी बालू लदे खड़े डंपर में डीसीएम घुस गई। टक्कर से डीसीएम का अगला हिस्सा अंदर की ओर घुस गया। ड्राइवर व क्लीनर केबिन में ही फंस गए। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया पर सफलत...