लखनऊ, अगस्त 18 -- बीबीडी स्थित किसान पथ पर रविवार को कार की टक्कर से बाइक सवार मौसा-भतीजे की मौत हो गई। कार भी पलट गई पर सवार बाल-बाल बच गए। बीबीडी पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। हादसे के समय बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगाया था। पुलिस के मुताबिक बाराबंकी के मसौली निवासी राजू (41) अपने मौसा देवा के राजेन्द्र (50) के साथ सुशांत गोल्फ सिटी की तरफ जा रहे थे। वह जुग्गौर के पास किसान पथ पर पहुंचे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर पड़े। वहीं, कार भी पलट गई। कार में चार लोग सवार थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर बीबीडी के मुताबिक आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ल...