बिहारशरीफ, जुलाई 8 -- किसान पंजीयन : 3 माह में महज 16 हजार किसानों के बने यूनिक आईडी हल्का कर्मचारी ई-केवाईसी और आईडी बनाने में कम ले रहे हैं रुचि 696 राजस्व गांवों के 2 लाख 79 हजार 760 किसानों का बना है आईडी फोटो किसान : खेत में काम करते किसान। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। आधार कार्ड की तरह जिले के किसानों का यूनिक आईडी बनाया जा रहा है। सात अप्रैल से इसके लिए विशेष अभियान की शुरुआत हो चुकी है। शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रत्येक प्रखंड के दो-दो यानी 40 गांवों का चयन किया गया था। दूसरे चरण में 173 तो बाद में कुल 696 गांवों के रैयत किसानों को योजना में शामिल किया गया है। विडंबना यह कि तीन माह में महज 16 हजार 378 किसानों का फॉर्म रजिस्ट्री हो पाया है। जबकि, दो लाख 79 हजार 780 किसानों का यूनिक आईडी बनना है। हल्का कर्मचारियों द्वा...