सीवान, अप्रैल 21 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड की कचनार पंचायत के श्री उर्ध्वबाहु बाबा मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत प्रत्यक्ष लाभ भुगतान (डी बी टी) हेतु कृषकों के पंजीकरण व पंजीकृत लाभुकों के सत्यापन के लिए प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मचारीयों द्वारा विशेष शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। इस शिविर में कृषकों को कृषि से संबंधित लाभ, लेने का तरीका बताया गया व उनके आवश्यक कागज़ात के विषय में जानकारी दी गई। मौके पर प्रखंड कृषि समन्वयक पंकज रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए नामित व्यक्ति के नाम की भूमि का अद्यतन रशीद व आधार कार्ड की छाया प्रति का होना अनिवार्य है। जिन कृषक बंधुओं के पास उक्त दस्तावेज उपलब्ध थे, उनका पंजीकरण या सत्यापन का कार्य किया गया। यह कार्य हलका कर्मचारी मधु निधि मधुकर व पंचायत कृ...