हाजीपुर, जनवरी 21 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि बिहार सरकार की संचालित किसान पंजीकरण महाअभियान का समापन वैशाली जिले में गर्वपूर्ण उपलब्धि के साथ हुआ। अभियान के अंतिम दिन 11,332 किसानों का पंजीकरण कर वैशाली ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अभियान के दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों ने किसानों के दरवाज़े तक पहुंचने की अपनी प्रतिबद्धता और निष्पादन क्षमता का सशक्त प्रमाण दिया। वैशाली जिले में किसान निबंधन (फार्मर रजिस्ट्री) के अंतिम दिन तक 01 लाख 42 हजार 681 किसानों का निबंधन पूरा किया जा चुका है। इनमें प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से जुड़े 58 हजार से अधिक किसान शामिल हैं। 2 लाख 21 हजार 328 ई-केवाईसी तथा 2 लाख 14 हजार 562 प्रधानमंत्री किसान पंजीकरण पूर्ण किए गए, जिससे कुल किसान पंजीकरण 66 प्रतिशत तक पहुंचा। अभियान के दौरान जिले की समग्र ...