लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 29 -- सहकारी गन्ना विकास समिति प्रांगण में राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन की पंचायत हुई, जिसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम युगांतर त्रिपाठी, गन्ना समिति के सचिव बलवंत चौधरी, और बजाज चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक पीएस चतुर्वेदी मौजूद थे। इस अवसर पर किसानों ने एसडीएम को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रमुख मांग रखी गई कि मिल पिछले बकाया गन्ना भुगतान को आगामी पेराई सत्र शुरू होने से दो दिन पूर्व पूरा करे और नवीन पेराई सत्र में 14 दिन के भीतर भुगतान करने का नोटेरियल शपथ पत्र दे। पंचायत की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष संतोष सिंह भदौरिया ने कहा कि बजाज चीनी मिलों द्वारा गन्ना भुगतान न होने से किसान आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं, जबकि मिल प्रशासन और अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। ...