रामपुर, फरवरी 17 -- भारतीय किसान यूनियन भानु की पंचायत में मटर की फसल पर मौसम की मार का मुद्दा उठा। इस दौरान मटर की फसल खराब होने व लागत के सापेक्ष मटर उपज के दाम न मिलने पर किसानों के आर्थिक हालातों को देखते हुए किसानों का कर्जा माफ किये जाने की मांग की गयी। रविवार दोपहर बाद भाकियू भानु द्वारा क्षेत्र के सनकरा गांव में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा मटर की फसल में लागत के सापेक्ष मटर उपज का उचित दाम न मिलने के कारण किसानों के हालात बेहद खराब हैं।महंगे बीज व कीटनाशक का उपयोग करने के बावजूद भी मटर की फसल उपज में मौसम की मार पड़ी है। किसानों को मटर की उपज के दाम लागत के सापेक्ष नहीं मिल रहे हैं। जिस कारण किसानों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है।सरकार उद्...