अमरोहा, जुलाई 10 -- बुधवार को भारतीय किसान यूनियन की पंचायत कलक्ट्रेट परिसर में हुई। किसानों की समस्याओं के अलावा अन्य मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर खचेडू सिंह चौहान ने निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों के शोषण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि शिक्षा मौलिक अधिकार है लेकिन निजी स्कूलों ने इसे व्यवसाय में बदल दिया है। इनकी मंशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नाम पर अभिभावकों का शोषण करना है। महंगी किताबें खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। राष्ट्रीय सचिव हरपाल सिंह ने जल जीवन मिशन का मुद्दा उठाते हुए इसे विफल करार दिया। कहा कि ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते जल जीवन मिशन सफल नहीं हो सका। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुलदीप त्यागी ने बिजली बिलों में गड़बड़ी का मुद्दा उ...