आरा, अगस्त 29 -- पीरो, संवाद सूत्र। जमाबंदी पर्ची के वितरण में गड़बड़ी की लगातार मिल रही शिकायतों से आक्रोशित रैयतों ने किसान पंचायत का आयोजन किया। किसान पंचायत में शामिल रैयतों ने कहा कि जमाबंदी पर्ची रैयतों को आसानी से नहीं मिल पा रही है। अधिकतर रैयत पर्ची को लेकर एक शिविर से दूसरे शिविर का चक्कर लगा रहे हैं। वार्डवार शिविर का आयोजन किये जाने और जमाबंदी पर्ची वितरित किये जाने राजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, हरिमोहन सिंह, बृजबिहारी कुशवाहा, समहुत सिंह, जगरनाथ कुशवाहा और कमलेश सिंह की मांग की है। कहा है कि सरकारी आदेशा अनुसार जमाबंदी पर्ची का वितरण कर परिमार्जन, नामांतरण और दाखिल खारिज के साथ - साथ बंटवारा के मामलों का निष्पादन किया जाना है। शिविर के आयोजन की जानकारी रैयतों को नहीं मिल पा रही है। एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय और सीओ लखेन्द्र क...