रामपुर, नवम्बर 11 -- रबी सीजन में गेहूं के साथ-साथ मक्का, सरसों और अन्य तिलहनी फसलों की बुवाई का काम शुरू हो चुका है। ऐसे में किसानों को फसल बुवाई के समय डीएपी व एनपीके आदि उर्वरक की आवश्यकता पड़ रही है। कृषि विभाग की ओर से जनपद में उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि जिले में सहकारिता व निजी क्षेत्र में 29 हजार मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों को उर्वरक के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर दिक्कत आ रही है तो कृषि विभाग से संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...