बरेली, जून 26 -- आंवला। थाना क्षेत्र के गांव कटसारी के एक किसान ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर मैंथा बिक्री कर लाये गए 78 हजार रूपये छीन लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। किसान प्रेमराज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि बुधवार शाम छह बजे वह आंवला में मैंथा तेल बेच कर गांव गया और वहां लेवर का हिसाब करने जा रहा था, तो गांव के दो दबंगों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ उसे रोक लिया और मारपीट करते हुए 78 हजार रुपए और एक मोबाइल छीन लिया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...