नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- पंजाब में फतेहगढ़ साहिब जिले के एक किसान ने मात्र 7 रुपये के टिकट से 1 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत ली। विजेता बलकार सिंह ने सिक्किम स्टेट लॉटरी का टिकट सरहिंद में स्थानीय स्टॉल से 24 दिसंबर को खरीदा था। ड्रॉ उसी दिन हुआ था, लेकिन बड़ी जीत की खबर कई दिनों बाद सामने आई। इस दौरान सिंह और लॉटरी स्टॉल मालिक फतेहगढ़ साहिब में शहीदी समागम के दौरान सामुदायिक सेवा में व्यस्त थे। यह भी पढ़ें- ये कलात्मक आजादी है... सलमान की फिल्म पर जल-भुन रहे चीन को भारत की दो टूक बलकार सिंह लंगर सेवा में व्यस्त थे, जबकि धार्मिक आयोजन के कारण स्टॉल कई दिनों तक बंद रहा। मजरी सोढियां गांव के निवासी बलकार पिछले लगभग एक दशक से उसी आउटलेट से लॉटरी टिकट खरीदते आ रहे हैं। इन वर्षों में उन्होंने छोटी-छोटी राशियां जीती हैं, जिसमें पहले 90 हजार रुपये क...