वाराणसी, नवम्बर 25 -- जक्खिनी। शहंशाहपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में सोमवार को दरभंगा और ओडिशा के 47 किसानों का पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शुरू हुआ है। यह प्रशिक्षण 'आत्मा' (एटीएमए) की ओर से प्रायोजित है। पहले दिन किसानों को फसल उत्पादन से लेकर मूल्य संवर्धन तक की आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों की जानकारी दी गई। संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश कुमार, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. रामेश्वर सिंह, डॉ. प्रभाकर मोहन सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...