बुलंदशहर, जुलाई 16 -- सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव में किसान ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर ले जाया गया है। सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव में दो पक्षों में जमीन का विवाद चल रहा है। मंगलवार को चकबंदी विभाग की टीम जमीन की नाप करने गई थी। चर्चा है कि एक पक्ष ने चकबंदी टीम द्वारा की गई कार्रवाई पर ऐतराज जताया और इसको लेकर विरोध किया। इसके बाद एक किसान ने संदिग्ध हालत में जहर का सेवन कर लिया। किसान को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं, इस संबंध में सलेमपुर थाना प्रभारी लोकेश अग्निहोत्री का कहना है कि चकबंदी टीम पुलिस के साथ जमीन की नाप के लिए गई थी। किसान द्वारा जहर खाने की कोई जानकारी नहीं है और न ही इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...