कन्नौज, नवम्बर 13 -- -दबंगों ने किसान की जमीन पर कर लिया अवैध कब्जा छिबरामऊ, संवाददाता। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव में दबंगों ने किसान की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर दबंग गालीगलौज कर मारपीट करते हैं, और उसे जानमाल की धमकी देते हैं। पीडि़त किसान ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेज जमीन को कब्जा मुक्त कराने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है क्षेत्र के ग्राम हमीरपुर निवासी जसवन्त पुत्र रघुवीर ने बताया कि मौजा निगोह खास गाटा सं.-1627 ग रकवा 0.2630 हेक्टेयर है। वह आराजी का मालिक व काबिज व दाखिल है। गांव के कुछ दबंग उसकी आराजी पर जबरदस्ती व गुंडागर्दी से खोखा रखकर व ईंटे डालकर और अपने जानवर बांधते है। वहां घूरा, ट्रैक्टर व ट्रैक्टर सामान को रखकर अवैध कब्जा किए हुए है। जब उ...