लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- मितौली क्षेत्र में एक युवक ने कुछ लोगों पर रंजिशन अपने खेत में खड़ी धान की फसल पर जहरीली कीटनाशक दवाई छिड़ककर नष्ट करने का आरोप लगाया है। बताते चलें कि अभिषेक वर्मा ने मितौली कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह कस्ता मितौली क्षेत्र के अनदापुर ग्राम में युवक की जमीन है, जिस पर खड़ी फसल को रंजिशन ग्राम लौकी महोली के लोगों ने जहरीली कीटनाशक छिड़ककर बर्बाद कर दिया। जिसके चलते अभिषेक को लगभग 1.5 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हो गया। अभिषेक का कहना है कि उसकी फसल को रंजिशन बर्बाद किया गया। अभिषेक ने मितौली कोतवाली में तहरीर देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...