काशीपुर, दिसम्बर 16 -- काशीपुर, संवाददाता। ग्राम ढकिया नंबर एक निवासी किसान ने मुख्यमंत्री समेत अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों पर आश्वासन के बाद भी जमीन की नपाई न करने का आरोप लगाते हुए 17 दिसंबर को एसडीएम कोर्ट के बाहर परिवार संग आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। ग्राम ढकिया नंबर एक निवासी किसान राजकुमार गिरी ने मुख्यमंत्री पोर्टल समेत अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा कि वह अपनी भूमि की पैमाइश व रास्ते के लिए पिछले सात-आठ साल से प्रशासनिक अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देता आ रहा है। इसके लिए वह धरने पर भी बैठा। कहा कि उसकी भूमि की नपाई नहीं हो पाई है। कहा कि नपाई व रास्ता नहीं खुलने के कारण वह गेहूं की फसल नहीं बो पाया है। बार-बार कहने के बाद भी कोई अधिकारी नपाई करने को तैयार नहीं हो रहा। कहा कि गेहूं ...