मैनपुरी, नवम्बर 28 -- किशनी। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दलफ कलां में फांसी लगाकर किसान ने आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्राम पंचायत चौराईपुर के ग्राम नगला दलफ कलां निवासी 47 वर्षीय जिलेदार जाटव पुत्र स्व. किशनाई जाटव ने बीती गुरुवार रात कमरे में स्वयं को बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी 3 बच्चों का पालन पोषण दिल्ली में रहकर कर रही थी। परिजनों ने जब पूरे दिन जिलेदार का नहीं देखा तो शाम को कमरा बंद होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे के दरवाजे को तोड़ा तो शव फांसी के फंदे पर लटका था। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक अत्यंत गरीब था और परेशान चल रहा था...