सीतापुर, अक्टूबर 31 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर कोतवाली स्थित जीआईसी चौराहे के पास टप्पेबाज ने धान बेचकर लौट रहे किसान की जेब काट ली। ब्लेड से शरीर पर कट लगने से किसान को जेब कटने का पता चला। किसान ने आरोपी को पकड़ लिया तो वह नोट हवा में उड़ाकर भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है। सदरपुर निवासी किसान राजकमल शुक्रवार को धान बेचने ननीन गल्ला मंडी आये थे। धान बेचकर उन्हें 50 हजार रुपये मिले थे। मंडी से निकलकर घर जाने के लिए वह ई- रिक्शा पर बैठ गये। तभी पीछे से एक व्यक्ति और ई- रिक्शा पर आकर बैठ गया। वह जीआईसी चौराहे के पास पहुंचे ही थे तभी ई- रिक्शा पर बैठे व्यक्ति ने जेब काटकर रुपये निकाल लिये। शक होने पर राजकमल ने अपनी जेब में हाथ डाला तो वह कटी हुई थी, उसमें रुपये नहीं थे। शक होने पर उन्होंने पास में व्यक्ति को पकड...