पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- पूरनपुर। मुनाफे का सौदा मानकर किसान ने केले की फसल तैयार की। इसके बाद जब बाजार में माल जाने की नौबत आई तो लागत के सापेक्ष लाभ ही नहीं हुआ। इससे क्षुब्ध होकर किसान ने पूरी फसल को ट्रैक्टर से जोत दिया। खेत को तैयार कर गन्ना और सरसों बोने की तैयारी की जा रही है। किसान का इस तरह से खेत को पलटने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हजारा क्षेत्र के गिल पंजाब फार्म कबीरगंज के फार्मर अनोख सिंह ने जून माह में नौ एकड में केले की फसल को लगाया था। फसल जब तैयार हुई तो किसान को उम्मीद थी कि अच्छा लाभ होगा। व्यापारियों ने उससे संपर्क कर केला लेना शुरु किया तो भाव ही काफी कम हो गए। जैसे-तैसे फसल की बिक्री होने लगी। किसान को संभावना थी पर्व के चलते भाव बढ सकता है। ऐसा नहीं हुआ और भाव कम हो गए। इससे परेशान होकर किसान ने दूसरी...