मुजफ्फर नगर, जुलाई 4 -- गांव शाहडब्बर के किसान ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर विधुत विभाग के अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। किसान आशु पुत्र शोबीर सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि उसकी काश्त की भूमि शाहडब्बर में है। उसकी भूमि में विद्युत विभाग की बिना सर्वे 33 केवी की लाईन के लिए जबरदस्ती खंभे लगाने की योजना है। उसने अपनी भूमि का सर्वे दिखाने को कहा, तो विद्युत कर्मचारियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने व सरकारी कागजात को फाड़ने जैसे झूठे मुकदमों में जेल भिजवाने की धमकी दी। किसान का कहना है कि अगर उसकी भूमि पर विद्युत पोल टावर लगा दिए गए, तो उसको फसल व अन्य नुकसान होगा। किसान ने पूर्व में किए गए सर्वे पर ही विद्युत पोल टावर लगाये जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...