पीलीभीत, अप्रैल 6 -- पीलीभीत। संवाददाताएक तरफ सरकार गेंहू खरीद का लक्ष्य पूरा करने पर जोर दे रही है तो वहीं खाता और आधार कार्ड के नंबर में मिसमैच होने से किसान को परेशानी हो गई। जिला खरीद अधिकारी के पास आई शिकायत पर ऑनलाइन निस्तारण कराया गया। शिकायतकर्ता और संबंधित तहसील प्रमुख को आमने सामने लेकर जिला खरीद अधिकारी ने निस्तारण के लिए कहा। आधा घंटे में रिपोर्ट सामने आई और निष्कर्ष निकला कि किसान का खाता नंबर और आधार कार्ड को नंबर मिसमैच था। इसके बाद समस्या का निस्तारण हो गया। शनिवार को पूर्वान्ह में कलीनगर क्षेत्र से किसान प्रमोद कुमार अपना गेंहू लेकर मंडी में तौल कराने गए। पर पंजीकरण न होने के कारण गेंहू की फसल को लेने से इंकार कर दिया गया। इस पर किसान ने सीधे जिला खरीद अधिकारी को फोन कर सूचना दे दी। जिला खरीद अधिकारी ऋतु पूनिया ने उसी कॉल...