बलिया, मार्च 19 -- बलिया, संजय सिंह। सोहांव ब्लॉक के टुटुवारी निवासी कृष्णदेव राय ने होम्योपैथ अस्पताल के भवन निर्माण के लिए अपनी छह डिस्मिल जमीन दान में देने का निर्णय किया है। यही नहीं, उन्होंने चिह्नित जमीन पर खद के खर्च से मिट्टी भराई कराने का संकल्प पत्र विभाग को सौंपा है। उनकी इस प्रेरक पहल से गांव में अस्पताल बनने का रास्ता साफ हो गया है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद शासन ने अस्पताल भवन निर्माण के लिए 29 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। निर्माण की जिम्मेदारी कंट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज (जल निगम) को दी गयी है। जिले में कुल 67 होम्योपैथ अस्पताल हैं। इनमें से मात्र छह का अपना भवन है। बाकी के 61 उधार या किराया पर संचालित हो रहे हैं। राजकीय होम्योपैथ चिकित्सालय टुटुवारी भी पंचायत भवन के उधार के कमरे में संचालित होता है। यहां न तो मरीजों क...