लखीसराय, जुलाई 19 -- चानन, नि.सं.। किऊल थाना क्षेत्र के सिंहचक गांव में पूर्व मुखिया सह किसान नेता स्व. बाबूलाल यादव की 09 पुण्यतिथि मनाई गई। चानन नहर आंदोलन के साथी रहे अमरपुर पंचायत के पूर्व सरपंच राजेश्वरी सिंह की अध्यक्षता में आहूत कार्यक्रम में वक्ताओं ने किसान नेता के संघर्षो की चर्चा करते हुए कहा कि मुखिया ताउम्र वामपंथी धारा में विश्वास रखते थे। नहर आंदोलन को लेकर लंबा संघर्ष किए। राजद बुद्धजीवि प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद साहू ने कहा कि मुखिया जी हमेशा गरीबों, शोषितों की लड़ाई लड़ते रहे। लोगों को उनके द्वारा किए गए संघर्षो से सीख लेने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन सहूर हाई स्कूल के पूर्व स्कूल प्रचार्य सुरेश प्रसाद यादव ने की। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव, सुभाष चन्द्र निराला, महेश यादव, सरोज कुमार, रामचन्...