हरिद्वार, फरवरी 24 -- भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के राष्ट्रीय कार्यालय पर किसान नेता अश्वनी पाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार सुखदेव सिंह विर्क ने श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि अश्वनी पाल ने जीवन पर्यंत किसानों के हक के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि गन्ना समर्थन मूल्य, किसानों के कर्ज माफी, सस्ती बिजली, पानी और बीज उपलब्ध कराने जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर वह हमेशा आंदोलनरत रहे। उनका बलिदान हमेशा ही स्मरणीय रहेगा। राष्ट्रीय महासचिव इरशाद अली ने कहा कि अश्वनी पाल किसानों के क्रांतिकारी नेता थे। उन्होंने हमेशा किसानों को एकजुट कर एक मंच पर लाने का प्रयास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...