रांची, मई 4 -- राहे, प्रतिनिधि। संयुक्त किसान मोर्चा झारखंड के नेता सह झारखंड राज्य किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुफल महतो ने किसान नेता राकेश टिकैत पर दो मई को भीड़ द्वारा हमला करने की निंदा की है। वहीं दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो कि जब वे पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश रैली यूपी के मुजफ्फरनगर में शामिल हो गए थे। उसी दौरान भीड़ ने हमला कर दिया था। मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही और हमले को रोकने में विफल रही। इससे आरएसएस भाजपा गठबंधन का राष्ट्र विरोधी चेहरा उजागर हुआ है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हमले की निंदा नहीं की थी। लेकिन दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...