सहारनपुर, जून 15 -- नागल। पांच दिनों पूर्व घर लौटते समय किसान नेता पर जान से मारने की नीयत से हुए हमले के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई न होने से नाराज किसानों ने शनिवार को पुलिस से मिल कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जांच कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। 9 जून की शाम कार में सवार होकर अपने गांव लौटते समय इशाकपुर तिराहे पर भाकियू लोकशक्ति युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राहुल खारी पर दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया था। राहगीरों को आता देख हमलावर भाग खड़े हुए थे। मामले में राहुल खारी ने दो अज्ञात व दो नामजद के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। छह दिनों बाद भी मामले में कोई कार्रवाई न होने से नाराज किसानों ने शनिवार को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सतपाल भाटी से मिलकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई...