कौशाम्बी, जून 23 -- स्थानीय तहसील क्षेत्र के मखऊपुर गांव के एक राजगीर ने भारतीय किसान यूनियन के एक नेता पर जबरन जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। सोमवार को हल्का लेखपाल को ले जाकर वह उसके खेत की पैमाइश कराने की कोशिश कर रहा था। विरोध करने पर उसने राजगीर को फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी दी।पीड़ित ने उप जिलाधिकारी को मामले की तहरीर दी। एसडीएम ने तहसीलदार को मामले की जांचकर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। विकास खंड नेवादा के मखऊपुर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र रामसिंह चौहान राजगीरी के साथ ही किसानी भी करता है। उसके पास पांच बीघा कृषि योग्य जमीन है।उसका आरोप है कि भारतीय किसान यूनियन के एक नेता ने अपनी जमीन बेच डाला।अब वह उसकी जमीन के अंदर अपना हिस्सा बता रहा है। जमीन के लिये वह हल्का लेखपाल को ले जाकर उसके खेत की पैमाइश कराता रहता है। साथ ही...