पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- पूरनपुर, संवाददाता। केंद्र पर सरकारी धान खरीद में समिति अध्यक्ष और एक राइस मिलर की ओर से बाधा होने का किसान नेता ने आरोप लगाया है। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम और डिप्टी आरएमओ से शिकायत की गई है। अधिकारियों को भेजे गए पत्र में किसान नेता बलजिंदर सिंह ने कहा है कि पीसीएफ की ओर से संचालित धान क्रय केंद्र मोहनपुर सहकारी समिति में तीसरे चरण में आठ दिसंबर को खोला गया था। उसी दिन तीन किसानों का दो सौ क्विंटल आया था। आरोप है कि खरीद में समिति के अध्यक्ष औरएक राइस मिलर बाधा डाल रहे है। इस कारण अभी तक यहां पर सरकारी खरीद शून्य हुई है। उन्होंने मंडी समिति एट का लक्ष्य बढाकर प्रतिदिन छह सौ क्विंटल करने और समिति पर आए धान की तौल कराने की मांग की है। ........

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...