जहानाबाद, अप्रैल 29 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में अरवल मोड़ पर किसान नेता नरेश टिकैत का पुतला दहन किया गया। भाजपा नेताओं ने कहा कि पहलगाम में धर्म पूछ कर की गई हत्या के मामले में भारत सरकार के द्वारा लिए गए फैसले में देशद्रोही बयानबाजी के खिलाफ पूरे प्रदेश के सभी जिला में इसके विरोध में पुतला दहन कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी दौरान जहानाबाद में भी नरेश टिकैत का पुतला दहन किया गया। नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने सिंधु जल समझौते को स्थगित किया है। इसके खिलाफ नरेश टिकट की बयान बाजी देशद्रोह सरीखा है। पाकिस्तान को सबक सिखाये जाने की जरूरत है। इस दौरान जिला महामंत्री अनिल ठाकुर, मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार, कृष्णा प्रसाद, राजनन्दन सिंह, धर्मेंद्र पांडेय, झा जी समेत अनेको कार्य...