अमरोहा, सितम्बर 24 -- रजबपुर। भाकियू जिलाध्यक्ष रहे किसान नेता चौधरी करतार सिंह की क्षेत्र के गांव चकमजदीपुर में मंगलवार को 14वीं पुण्यतिथि मनाई गई। श्रद्धांजलि सभा में किसान संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। गुरुकुल कन्या महाविद्यालय चोटीपुरा की छात्राओं रितिका, यशोदा, प्रीतिका ने हवन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महावीर सिंह ने कहा की चौधरी करतार सिंह ने हमेशा किसान हित की बात की और अंतिम सांस तक संघर्ष किया। वह संगठन की रीढ़ थे। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके पद चिन्हों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। चौधरी शूरवीर सिंह ने कहा की चौधरी करतार सिंह सादगी व ईमानदारी की मिसाल थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों के लिए समर्पित किया था। अध्यक्षता सतपाल सिंह व संचालन जय सुखलाल सिंह ने किया। इस दौरान युवा प्रदेश ...