मेरठ, सितम्बर 16 -- मुंडाली थाना क्षेत्र के ग्राम सफियाबाद लोटी में गंभीर मामला सामने आया है। भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेशध्यक्ष ने एसएसपी को शिकायत पत्र सौंपा है। बताया है गांव का वसीम उर्फ मुन्ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है। वह लोगों को धमकाता है और गांव में दहशत फैला रहा है। वसीम पर पहले से 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पीड़ित ने बताया कि वसीम ने उन्हें हत्या की धमकी दी है। डीआईजी और एसएसपी से भी शिकायत की गई लेकिन थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। एसपी देहात ने कहा चाहें हथियार लाइसेंसी हों या अवैध, किसी को भी उनका प्रदर्शन करने का अधिकार नहीं है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...