पीलीभीत, दिसम्बर 12 -- पूरनपुर। शिकायतों से नाराज खनन माफिया ने हाइवे पर भाकियू प्रदेश सचिव को डंपर से कुचलने का प्रयास किया। हादसे में किसान नेता का भतीजा घायल हो गया और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर मारने के बाद खनन माफिया फरार हो गए। किसान नेता ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलई के रहने स्वराज सिंह पुत्र अर्जुन सिंह भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के प्रदेश सचिव है। स्वराज सिंह ने बताया कि उन्होंने जिले में हो रहे अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों की कई बार अधिकारियों से शिकायत चुके हैं। इसको लेकर टक चालक और खनन माफिया उनसे रंजिश मानते हैं। 9 दिसंबर को अपनी थार से खुटार हाइवे पर जा रहे थे। गाड़ी उनका भतीजा सतविंदर पाल सिंह चला रहा था। पिपरिया दुलई मोड़ से आगे चीनीमिल की तरफ हाइवे पर डपंर से आ रहे...