फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 19 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। किसान नेता के बेटे पर बुधवार की दोपहर जानलेवा हमला किया गया। गोली चलायी गयी । इसमें वह बाल बाल बच गया। दिन दहाडे़ फायरिंग से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने जांच की। फायरिंग की घटना से पुलिस टीम ने इन्कार किया। मसेनी चौराहा पांचालघाट रोड निवासी किसान नेता संजय सोमवंशी ने कादरीगेट थाना पुलिस को घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी जिसमें बताया कि दोपहर 1:20 बजे उनका पुत्र शोलाज सिंह सोमवंशी अपने साथी तरुण राठौर व तरुण सारस्वत के साथ घर वापस आ रहे थे। आवास विकास कालोनी लकूला रोड पर एक मेडिकल स्टोर के पास कुछ लोगों ने इन्हें रोक लिया। गाली गलौज किया। यही नहीं बेटे पर हमला करना शुरू कर दिया। हमलावरों के पास तमंचे थे। उन लोगो ने मेरे पुत्र के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किए। मेरा पुत्र ...