गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जुलाई 15 -- गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र की सोसाइटी में किसान नेता के बेटे और उसके तीन साथियों द्वारा नौवीं क्लास की छात्रा से कथित तौर पर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने चारों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी नाबालिग हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह छात्रा के पिता अपनी दुकान पर गए थे और दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मां बाजार से कुछ सामान लेने गई थी। इस दौरान नाबालिग छात्रा फ्लैट में अकेली थी। आरोप है कि इसी दौरान वेवसिटी थानाक्षेत्र के गांव में रहने वाले किसान नेता का बेटा अपने तीन साथियों को लेकर फ्लैट पर पहुंचा और छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि छात्रा की मां बाजार से लौ...