रामपुर, नवम्बर 10 -- भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता जागीर सिंह का दिल का दौरा पड़ने पर आकस्मिक निधन हो गया। रविवार को सांसद मोहिबुल्लाह नदवी किसान नेता के घर बिलासपुर सिंह कॉलोनी पहुंचे। सांसद नदवी ने किसान नेता के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मोन रखा और परिजनों से मुलाकात कर गहरा शोक संवेदना व्यक्त की। सांसद ने कहा कि सरदार जागीर सिंह साहब का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी सादगी मिलनसार स्वभाव और समाज सेवा के जज्बे को भुलाया नहीं जा सकता। वे किसानों के सच्चे हमदर्द थे। इसके बाद वह शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम मीरापुर में गंभीर सिंह यादव की बहन की शादी में शामिल हुए। वहां से वह पटवाई पहुंचे और कूप में पीडीऐ की पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हर मजलूम पिछड़े दलित हर वर्ग के साथ खड़े है और ...