बक्सर, फरवरी 19 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। चौसा के किसान नेता अशोक तिवारी की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। बता दें कि बीते साल 9 अक्टूबर को पानी भरे खेत से चौसा के बनारपुर निवासी किसान नेता अशोक तिवारी का शव बरामद किया गया था। पुलिस के मुताबिक तकनीकी अनुसंधान के दौरान थाना क्षेत्र के सिकरौल निवासी कृष्णा चौधरी की संलिप्तता पाई गई थी। इस मामले में पुलिस उसे ढूंढ रही थी। चौसा-मोहनियां सड़क पर उसके गांव के पास से ही उसे गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...