मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- जानसठ। क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद में 98 वर्षीय किसान नेता दल सिंह सैनी का बीते दिनों बीमारी के चलते निधन हो गया था। सोमवार को उनके पतृक आवास परआयोजित श्रद्धांजलि सभा में समाजसेवी संगठनों के अलावा राजनीतिक दलों के नेताओं ने पहुंच कर उनके परिवार के लोगों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों के लिए राष्ट्र सेवा को जीवन समर्पित करने वाले दलसिंह सैनी सभी के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार सैनी, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, पूर्व मंत्री प्रदीप सैनी, पूर्व विधायक विक्रम सैनी, पूर्व मंत्री प्रदीप सैनी, भाजपा नेता रामकुमार सैनी, उत्तर प्रदेश सैनी सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सतेद्र सैनी, पिछड़ा समाज पार्टी के अध्यक्ष राजू सैनी, समाजसेवी प्रवीण कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता सु...