कौशाम्बी, मई 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। चायल तहसील क्षेत्र की नगर पंचायत चरवा खुर्द स्थित भाकियू अम्बावता जिलाध्यक्ष की भूमि पर दबंगों ने अवैध कब्जा करते हुए निर्माण शुरू करा दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। धमकी मिलने के बाद जिलाध्यक्ष की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है। डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया कि नगर पंचायत चरवा के चरवा खुर्द गांव में भारतीय किसान यूनियन अंबावता जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पांडेय की पुश्तैनी ज़मीन है। उस पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। विरोध करने पर भाकियू नेता को जान से मारने और लाश गायब कर देने की सीधी धमकी दी गई। किसान नेता नरेन्द्र कुमार पांडेय डीएम को बताया कि वह संगठन के कार्य से ल...