रामपुर, अक्टूबर 21 -- रात में घर लौट रहे भाकियू नेता प्रमोद यादव की कार को रास्ते में रोककर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। उनकी कार को पहले पिकअप लगाकर रोका गया, इसके बाद आरोपियों ने खिड़की के रास्ते लोहे की राॅड और धारदार हथियार से ताबड़ताेड़ वार किए। इसके बाद आरोपी मरा समझकर फरार हो गए। घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस ने घायल किसान नेता के फूफा भूप सिंह की तहरीर पर नौ नामजद और कई अज्ञात हमलारोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है। गंभीर रूप से घायल किसान नेता का रामपुर जिला अस्पताल में उपचार चचल रहा है। काेतवाली क्षेत्र के गांव धुरियाई निवासी प्रमोद यादव भाकियू टिकैत से जुड़े हैं। रविवार की रात वह अपनी स्विफ्ट कार से गांव लौ...