अलीगढ़, जुलाई 4 -- रोरावर थाना क्षेत्र के मोहल्ला महफूज नगर में घर में घुसकर किसान नेता और उनके परिवार के साथ हमलावरों ने मारपीट कर दी। रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। थाने से कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। महफूज नगर निवासी पप्पू किसान यूनियन मजदूर संगठन के जिला सचिव हैं। उन्होंने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनके मकान में एक परिवार किराए पर रहता था। उन्होंने किराया नहीं दिया था और रसोई सिलेंडर भी ले लिया था। किराया न मिलने पर उनसे कमरा खाली करा लिया। अब किराएदार से रुपए मांगे तो वह रंजिश मानने लगे। इसी रंजिश में बुधवार की रात चार-पांच युवक आ गए। गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट कर दी। बीच बचाव में आई पत्नी व बेटी को भी पीट दिया। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित पक्...