जहानाबाद, अगस्त 13 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। वाम संरक्षण से जुड़े किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत छोड़ो के नारे के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। अरवल मोड़ पर पुतला दहन के बाद हुई सभा में नेताओं ने कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत के लोगों का अहित कर रही है। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को फायदा पहुंचाने के लिए भारत जैसे देशों पर ज्यादा टैक्स लगा रहे हैं। भारत रूस के साथ व्यापार करता है तो अमेरिका को नागवार गुजरता है। यह हमारी संप्रभुता के खिलाफ है। नेताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी की ढुलमुल नीति के कारण विश्व में भारत की साख गिरी है। नरेंद्र मोदी अपने दोस्त अदानी और अंबानी को बचाने के लिए देश हित से समझौता करना चाह रहे हैं, जिसे देशवासी कभी सफल नहीं होने दें...