संभल, अगस्त 13 -- जनपद में यूरिया खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों का आक्रोश अब प्रशासन के दरवाजे तक जा पहुंचा है। खाद की अनुपलब्धता के चलते किसानों को लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है। जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। इस मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली ने 6 अगस्त को जोरदार प्रदर्शन कर एडीएम कार्यालय का घेराव किया था। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह बिलारी सहित कई प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे। प्रदर्शन के दौरान उप जिलाधिकारी संभल मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने 12 अगस्त को वार्ता की तारीख तय की थी। जिसके तहत मंगलवार को किसान संगठन के प्रतिनिधिमंडल और जिला प्रशासन के बीच बैठक आयोजित की गई। जिसमें एसडीएम विकासचन्द्र व एआर कोऑपरेटिव उपस्थित रहे। वार्ता लगभग दो घंटे तक ...