भदोही, अप्रैल 23 -- भदोही, संवाददाता। अमेरिका के उपराष्ट्रपति के भारत दौरे का किसान संगठनों की ओर से विरोध जारी है। दूसरे दिन मंगलवार को पुतला दहन कार्यक्रम पुलिस ने नहीं करने दिया। किसान नेताओं के घर सुबह पहुंच कर उन्हें हिरासत में लिया गया। भदोही कोतवाली में आधा दर्जन से अधिक नेताओं ने जमकर विरोध किया। आज बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करके डीएम को पत्रक सौंपा जाएगा। उत्तर प्रदेश किसान सभा के नेता एवं विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे किसान नेता इंद्रदेव पाल ने कहा कि मंगलवार की सुबह उनके साथ ही रामजीत समेत कई किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी बेन्स भारत यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान कृषि उत्पाद क्षेत्र में भारत एवं अमेरिका के बीच में मुक्त व्यापार समझौता किया जाएगा। इससे भारत के किसान तबाह हो ...